माइकल जॉर्डन को बास्केटबॉल का भगवान् क्यों माना जाता है ?-God of basketball michael jorden.

माइकल जॉर्डन को बास्केटबॉल का भगवान् क्यों माना जाता है ?-God of basketball michael jorden.



माइकल जॉर्डन New York  के brooklyn नाम के शहर में 1963 में जन्म हुआ जो की न्यूयोर्क के पास है उनका जन्म एक गरीव परिवार में हुआ जब वो 12 साल के थे वो 5 भाई बहन थे उसके पापा पुरे परिवार सही से नहीं चला पाते एक दिन उसके पापा माइकल जॉर्डन को अपने पास बुलाये उनके पास एक टी -शर्ट था उसने कहा beta ये टी शर्त कितनी की है माइकल बोला पापा 1 डॉलर का उनके पिताजी बोले good अब तुम इसे 2 डॉलर में बेचो माइकल सोचने लगे की कैसे 2 डॉलर में बिकेगा धयान दीजिये वो ये नहीं सोचा की यह  मुश्किल है या ये नहीं हो सकता
                                                                                                                                       
 फिर थोड़ी देर सोचने के बाद माइकल कपडे को अच्छे से धोया उसपे आयरन कराया फिर packing कर के market चला गया वह करीब 8 घंटा घुमा फिर रेलवे स्टेशन के पास कोई 2 डॉलर में वो tshirt ले लिया माइकल घर आया और बोला पापा ये लो २ डॉलर उनके पापा बोले very good , फिर 4 दिन बाद उनके पापा एक और टीशर्ट ले के आया और बोले बेटा माइकल , माइकल बोले जी पापा बेटा ये टीशर्ट कितने का है माइकल बोले पापा 1  डॉलर पिताजी बोले गुड गुड अब इसे 20 डॉलर में बेच आओ 20 डॉलर माइकल बोले फिर वो सोचने लगे की 20 डॉलर में इसे कैसे बेचू फिर वो सोचने लगे वो ये नहीं बोलते की नहीं होगा वो बोलते की कैसे होगा फिर अचानक उसके दिमाग में एक idea आया क्यों न टीशर्ट पे mickey mouse का स्टीकर लगा के और बेचे उस स्कूल में जिस स्कूल में अमीरो के बच्चे पढ़ते है उन्होंने ठीक वैसा ही किया उस स्कूल के बाहर जा कर बोलने लगा micky mouse tshirt मात्र 20 डॉलर में वहा पे एक बच्चे ने अपने पापा से ज़िद्द करने लगा की मुझे वो टीशर्ट दिला दो उसके पापा ने वो टीशर्ट खरीद लिया और 5 डॉलर टिप भी दिया माइकल जा कर अपने पापा से बोला पापा ये लीजिये 25 डॉलर पिताजी बहुत खुश हुए और माइकल को गले से लगा लिया अभी कहानी ख़त्म नहीं हुए अभी और बाकी है फिर 3 दिन बाद उसके पिताजी फिर एक टीशर्ट ले कर आये और बोले बेटा माइकल हां पापा beta ये टीशर्ट कितनी की है माइकल बोलै पापा 1 डॉलर पिताजी हमेशा की तरह बोले good good  beta अब इसे 200 डॉलर में बेच आओ फिर माइकल हमेशा की तरह सोचने लगे की 200 डॉलर में इसे कैसे बेचू थोड़ी देर बाद उसे पता चला की उसके पास के शहर में Hollywood की actress Faraah Fawceff आ रही है उन्होंने तुरंत वहा जाने का फैशला किया और तुरंत ट्रैन पकड़ वहा पहुंच गया जहा वो प्रेस conference कर रही थी फिर उन्होंने जैसे तैसे कर के Police baregate तोड़ के अंदर घुस गया एक 12 साल का बच्चा टीशर्ट ले के actress के सामने खड़ा हो गया और बोला की आपका autograph चाहिए ही  चाहिए Farah ना नहीं कर पायी उन्होंने autograph दे दी फिर क्या वो तुरंत बाज़ार गए और वहा एक छोटा सा stall लगा के बोलने लगा Farah हॉलीवुड की सबसे ख़ूबसूरत एक्ट्रेस का ऑटोग्राफ किया हुआ टीशर्ट मात्र 200 डॉलर में तुरंत वह भीड़ लग गयी पहली बार में टीशर्ट बेचने में 8 घंटा दूसरी बार में 4 घंटा और तीसरी बार में सिर्फ 4 मिनट बहुत भीड़ लग गयी मैं लूंगा मैं लूंगा 200 क्या 300 , 400 , 500 डॉलर वही कोई 1000 डॉलर देनेको तैयार था फिर भीड़ के पीछे से आवाज आयी मैं 2000 डॉलर दूंगा और टीशर्ट तो मैं ही ले जाऊंगा टीशर्ट मुझे दे दो 4 मिनट में वो टीशर्ट 2000 डॉलर में 1 डॉलर की टीशर्ट बेच दिए और पिताजी के पास गए और बोले पापा ये लो 2000 डॉलर पिताजी के आँख में आँशु आ गए और बोले माइकल अब तू कुछ भी कर सकता है life में और यही हुआ ये वही बच्चा थे जिसे basketball का भगवान् मानने लगा इन्होने basketball के इतिहास में बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस story से हमें यही सिख मिलती है की कभी ये नहीं बोले की ये IMPOSSIBLE है हमेशा बोले की कैसे किया जा सकता है हमेशा आप ज़िम्मेदारी ले



ALSO READ

रफ़ी साहब की कहानी उन्ही के जुबानी

  • अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे शेयर करे धन्यवाद 

https://www.instagram.com/raushan.nit33/ follow me on instagram 

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment