साधु लोग -दाढ़ी क्यों रखते है? सुनिए दाढ़ी के पीछे की कहानी- साधु के जुबानी! Why sages have beards? By sadguru.
साधु लोग
दाढ़ी क्यों रखते है सुनिए दाढ़ी के पीछे की कहानी साधु के जुबानी
आइये सुनते है दाढ़ी के बारे में कुछ दिलचस्प और मज़ाकिया बाते हां मज़ाकिया जो की सदगुरु इस Article के जरिये किये है
सद्गुरु ,सद्गुरु को कौन नहीं जानता सदगुरु ईशा फाउंडेशन चलाते है सद्गुरु से एक interview में पूछा गया की सद्गुरु सारे साधु लोग दाढ़ी क्यों रखते है ?क्या यह ब्रांडिंग है? सदगुरु ने कुछ ऐसे जवाव दिया दाढ़ी सिर्फ साधु के चेहरे पे नहीं उगती ये सारे लोगो के चेहरे पे उगती है लेकिन ये सारे लोग जो इसके साथ कई विचित्र चीजे कर रहे है आपको उनसे जा के पूछना चाहिए की वो ऐसा क्यों करते है शरीर का कोई भी अंग बिना किसी मकसद के नहीं बना है हर चीज़ के लिए कुछ न कुछ मकसद है तो कुदरत ने आपको बिना मकसद के कुछ नहीं दिया है अगर आप उनसे पूछे की ये उसे क्यों काट रहे है तो ये नहीं जानते क्यों की जब अंग्रेज भारत आया तब हर भारतीय के चेहरे पे दाढ़ी या मुछ हुआ करते थे आज आप मुंबई के किसी भी सड़क पर निकल जाय आपको हर कोई मुछमुंडा दिखेगा
क्यूंकि वो लोग उनलोग की नक़ल कर रहे है जिन्होंने आ कर उनपे राज़ किया क्यूंकि जो आप पर राज़ करते है वो ताकत का प्रतीत है अगर आप की संवेदनशीलता खाश असर पर है तब आप जानेंगे की आप के शरीर में हर चीज़ का क्या असर है और उनका क्या पहलु है आपको लगता है की यह सिर्फ fashion है पर आपको यह भी समझना चाहिए की आप अपने बालो को अलग अलग तरह से इसलिए कटवा रहे है क्यों की बालों में दर्द नहीं होता अगर नाक में दर्द नहीं होता तो आप fashion के नाम पर इन्हे भी कई तरह के आकार में अवताक कटवा चुके होते दर्द होने के वावजूद भी लोग इसमें कई जगह पे छेद करवा लेते है अगर आपके पुरे शरीर में कही दर्द नहीं होता तो आप अभी तक अपनी आंते बाहर निकाल लिए होते और और इसे हाँथो में लेके घूमते तो इस लुक का benifit ये है की अगर 10 साल तक भी मेरे पास सीसा नहीं हो तो भी मैं ऐसे ही दिखूंगा जो लोग ये सब हटा रहे है एक दिन सीसा न होने पर बिलकुल अलग दिखेंगे और आज का फैशन चाहे जो भी हो क्या आपने 100 या 150 साल पहले के लोगो की तस्वीर देखि है अगर आज आप उनलोगो को देखते है तो वो funny लगता है वो आपको cartun लागते है और आज का fashion भी कुछ समय वाद कुछ ऐसे ही दिखेंगे but पूरी दाढ़ी वाला इंसान हमेशा एक जैसा ही दीखता है 1000 साल बाद भी वो ऐसा ही दिखेगा क्यों की कुदरत भी यही चाहती थी कुदरत ने कुछ भी विना मकसद का नहीं दिया
follow instagramm-;
https://www.instagram.com/raushan.nit33/
facebook -:https://www.facebook.com/profile.php?id=100022912410774
0 comments:
Post a Comment