what is the real meaning of responsibility?
ज़िम्मेदारी का असली मतलब क्या है ?
" जिम्मेदारी" शब्द को लेकर काफी गलतफहमियां है इसे इतना ज़्यादा इस्तेमाल किया गया है की यह अपना अधिकांश आंतरिक असर खो चूका है जिम्मेदारी का मतलब दुनिया भर का बोझ अपने सर पर लेना नहीं है इसका मतलब उन चीजों का दोष अपने ऊपर लेना नहीं है, जो आपने कि है या नहीं की है जिम्मेदारी का मतलब बस आपकी respond करने की क्षमता से है अगर आप तय करते है की "मैं जिम्मेदार हूँ ", तो आपके पास respond करने की काबिलियत होगी और अगर आप तय कर लेते है की मैं जिम्मेदार नहीं हूँ तो आपमें respond करने की काबिलियत नहीं होगी यह इतनी ही सीधी बात है इसके लिए आपको बस इतना एहसास करना है की आप जो कुछ है और जो नहीं है , जो कुछ आपके साथ हो सकता है और जो नहीं हो सकता है, उसके लिए जिम्मेदार आप ही है
यह कोई दिमागी खेल नहीं है यह आसान ज़िंदगी के लिए खुद की मदद करने की रणनीति नहीं है this is not a philosophical theory यह एक हकीकत है your physical existence is possible only because , क्यूंकि सम्पूर्ण world के प्रति respond करने की आपकी शारीरिक क्षमता बेजोड़ है अगर आपका शरीर respond न करे , तो आप एक पल के लिए भी जीवित नहीं रह सकते क्या यह बात आपने कभी महसूस की है?
आपके आस पास पेड़ पौधे जो छोड़ रहे है, उसे ही आप सांस से अपने अंदर ले रहे है; आप जो सांस छोड़ रहे है, वही हवा इस पल पेड़ पौधे अपने अंदर ले रहे है यह लेंन देंन चलते रहता है भले ही आप इसके प्रति जागरूक हो या न हो, लेकिन आपका आधा breathing system अभी वहां पेड़ पर लटका हुआ है। आपने एक दूसरे पर इस निर्भरता को कभी अनुभव नहीं किया है,
आपने अधिक से अधिक शायद इसके बारे में intellectually सोंचा होगा लेकिन अगर आपने इस रिश्ते को महसूस किया होता, तो क्या किसी को आपसे कहने की ज़रुरत पड़ती की पेड़ मत काटो, पौधे लगाओ? क्या वाकई इसकी ज़रुरत होती ?.
ज़िम्मेदारी लेना कोई सुविधाजनक theorem नहीं है चीजों को वैसे ही स्वीकार करने के लिए, जैसे वे है यह बस सच्चाई को जानना है दरअसल, to the whole world प्रतिकिर्या करने की क्षमता पहले ही एक भौतिक reality है only आपके विचारों और भावनाओ को इस हकीकत के प्रति जागरूक होने की ज़रुरत है
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करें धनयवाद |
inner engineering books-: https://amzn.to/2PFZJDz
found me on instagram-:
0 comments:
Post a Comment